10 फरवरी - परिषद से आदर्श प्रश्न पत्र प्राप्त
20 फरवरी तक - प्रश्न पत्रों का निर्माण
5 मार्च तक - प्रश्न पत्रों का मुद्रण एवं सीलबंद, डायट में रखना
10 मार्च तक - सभी एबीएसए को सीलबंद प्रश्न पत्र पैकेट उपलब्ध कराना
12 मार्च तक - सीलबंद पैकेट संकुल के विद्यालय में पहुंचाना
14 से 21 मार्च - कक्षा 2 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाएं
22 से 27 मार्च - उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन
28 से 29 मार्च - परीक्षाफल निर्माण
30 मार्च - परीक्षाफल घोषणा

परिषदीय वार्षिक परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां, परिषदीय स्कूलों की परीक्षा में दिखेगी बोर्ड परीक्षाओं जैसी झलक,
14 से 21 मार्च तक संचालित होने वाली परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 5 व 8 की वार्षिक परीक्षाओं में बोर्ड व्यवस्था की झलक मिलेगी। इन दोनों कक्षाओं के विद्यार्थियों की कॉपियां उसी विद्यालय के शिक्षक नहीं जांच सकेंगे।
नई व्यवस्था के तहत कक्षा 5 की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर होगा जबकि कक्षा 8 की कॉपियां ब्लॉक स्तर पर जांची जाएंगीं। 1 कक्षा 8 तक की सभी परीक्षाओं के लिए परिषद से प्राप्त आदर्श प्रश्न पत्रों की सीडी के आधार पर प्रश्न पत्रों का निर्माण होगा, जिन्हें सीलबंद पैकेटों में विद्यालयों में परीक्षा के दिन ही खोला जाएगा।
इस वर्ष नए प्रावधान के अनुसार कक्षा एक के बच्चों की लिखित परीक्षा नहीं होगी, उनकी मौखिक परीक्षा ली जाएगी। वहीं कक्षा 5 की वार्षिक परीक्षाओं का मूल्यांकन न्याय पंचायत स्तर पर होगा।
इस व्यवस्था में कक्षा 5 के छात्र की कॉपी उसी के विद्यालय के अध्यापक या हेड मास्टर नहीं जांच पाएंगे। इसी प्रकार कक्षा 8 के परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ब्लॉक स्तर पर होगा और इनको भी दूसरे विद्यालय के शिक्षक जांचेंगे।
राज्य शिक्षा, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ से प्राप्त सीडी को प्रश्न पत्र निर्माण समिति (अध्यक्ष डायट प्राचार्य, सचिव बीएसए, वरिष्ठ एबीएसए सदस्य, जिला समन्वयक प्रशिक्षण सर्व शिक्षा अभियान सदस्य) द्वारा गोपनीय रूप से देखने के बाद उसमें आवश्यक संशोधन कर 20 फरवरी तक जनपद स्तर पर प्रश्न पत्रों का निर्माण होगा और 5 मार्च तक प्रश्न पत्रों का मुद्रण कर सीलबंद पैकेट में डायट प्राचार्य की संरक्षा में रखवा दिया जाएगा।
परीक्षा प्रारंभ होने के तीन दिन पहले (10 मार्च तक) ये पैकेट सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराए जाएंगे जिन्हें वे परीक्षा तिथि से दो दिन पूर्व (अथवा 12 मार्च तक) केंद्रीय विद्यालय (संकुल का विद्यालय) में पहुंचाएंगे।
संकुल विद्यालय के प्रधान अध्यापक द्वारा परीक्षा तिथि को विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को उपलब्ध कराएंगे।
प्राथमिक कक्षाओं के प्रश्नपत्रों की लागत दर 2.5 रुपये प्रति बच्चा और उच्च प्राथमिक की 5 रुपये प्रति बच्चा है। इसमें सीलिंग व पैकेजिंग का भी व्यय शामिल है। मुद्रण कमेटी की देखरेख में गोपनीय तरीके से प्रश्न पत्रों की छपाई होगी।
इस समिति के अध्यक्ष डायट प्राचार्य, सचिव बीएसए व सदस्य लेखाधिकारी होंगे। इसी प्रकार उत्तर पुस्तिकाओं के लिए प्राथमिक स्तर तक 7.50 रुपये प्रति बच्चा और जूनियर स्तर तक 15 रुपये प्रति बच्चा की दर से विद्यालय प्रबंधन कमेटी के खाते में धनराशि पहुंचा दी जाएगी।
फ्लाइंग एस्कॉर्ट करेगा निगरानी-
बोर्ड परीक्षाओं की तर्ज पर ब्लॉक में खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में उड़न दस्ता बनाए जाएंगे जो परीक्षा की निगरानी करेंगे और जिला स्तर पर भी फ्लाइंग एस्कॉर्ट बनाया जाएगा जो प्रश्न पत्रों के रख रखाव, नकल, परीक्षा व्यवस्था आदि की निगरानी करेगा।

Post a Comment

[Widget_title][vertical][animated][7]

 
Top