मीना की दुनिया कार्यक्रम का प्रसारण मंगलवार से शुरू : कार्यक्रम के अनुसार दिन में 11:15 से 11:30 बजे तक प्रसारित होने वाला कार्यक्रम पांच, छह, 13, 17, 20, 25 व 27 सितंबर को छोड़कर अन्य सभी 23 दिनों में प्रसारित होगा
गोसाईगंज : सर्व शिक्षा अभियान के तहत यूनीसेफ के सहयोग से रेडियो पर प्रसारित होने वाला मीना की दुनिया कार्यक्रम का प्रसारण मंगलवार से शुरू होने जा रहा है। बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने वाली कार्टून पात्र मीना की कहानी परिषदीय स्कूलों में बच्चों को सुनाने की व्यवस्था की गई है ताकि बच्चे उससे कुछ सीख ले सकें।
रेडियो पर मीना की दुनिया का प्रसारण 24 सितंबर 2004 से शुरू हुआ था। गत वर्ष भी 24 सितंबर से सात मार्च तक 103 दिन मीना की दुनिया का प्रसारण हुआ था। इस बार एक सितंबर से मीना की दुनिया का प्रसारण होने जा रहा है। कार्यक्रम के अनुसार दिन में 11:15 से 11:30 बजे तक प्रसारित होने वाला कार्यक्रम पांच, छह, 13, 17, 20, 25 व 27 सितंबर को छोड़कर अन्य सभी 23 दिनों में प्रसारित होगा। इस वर्ष परिषदीय स्कूलों में एक सितंबर 2015 से पांच फरवरी 2016 तक मीना की दुनिया का प्रसारण होगा। प्रत्येक निर्धारित दिन में 15 मिनट का प्रसारण होगा। 
एक सितम्बर से शुरू हो रहा कार्यक्रम सितम्बर में 23 दिन, अक्टूबर में 21 दिन, नवंबर में 18 दिन, दिसंबर में 16 दिन तथा जनवरी व फरवरी में चार-चार दिन प्रसारित होगा। इस तरह से छह महीने में 86 एपिसोड प्रसारित होंगे। बच्चों को उक्त कार्यक्रम सुनाने के लिए स्कूलों में तैयारी की गई है। 
        खबर साभार : दैनिकजागरण

Post a Comment

[Widget_title][vertical][animated][7]

 
Top