आप में से बहुत के दिमाग में ये खयाल जरुर आया होगा के WiFi ka password kaise pata kare. लोग धीरे धीरे technology के और अपना कदम बढ़ाते जा रहे है और आप जो चीज़ पहले सहरो में देखते थे, आज उन्हें गांवों में भी देख सकते हैं. Technology हमारी ज़िन्दगी को सरल बनाने के साथ साथ हमारा समय का बचत भी करता है. तो इसी लिए आज के बिसय में हम कुछ नया जानेंगे, जिसको पढ़ कर आपको मज़ा आ जायेगा और हर post की तरह कुछ सिखने को भी मिलेगा.


Computer मै WiFi Password Kaise Nikale?


अगर आपके पास एक computer है और आप उसका wifi password भूल गए है तो आप निचे दिए गए तरीके का इस्तिमाल करके पता कर सकते हैं.

1. अपने Computer को WIFI के साथ connect करे.
2. Taskbar में WiFi network के symbol के ऊपर Right-click करे. वहां पे लिखा होगा “Open Network and Sharing Center” उसके ऊपर click करें.
3. Change adapter Setting पे click करे.
4. अब आपको बहुत सारे network देखने को मिलेंगे जिस पर जिस WiFi Network के साथ आप connected उसके उपर right click करो और Status पे click करो.
5. Wireless Properties के उपर click करे.
6. अब security पे click करें.
7. वहां पे लिखा होगा Network security key वही आपका WiFi password है,अगर Password Hide है तो show Character पे click करें. अब password से enjoy करो.

Post a Comment

[Widget_title][vertical][animated][7]

 
Top