अध्यापक शिक्षक भर्ती में अभी तक कुछ भी साफ़ नहीं

There is nothing clear in the Recruitment process yet.



आवेदकों में असमंजस की स्थिति है , हाई कोर्ट के निर्देश के बाद एक और जहाँ ख़ुशी का माहोल है तो दूसरी तरफ मातम छाया हुआ है | TET पास आवेदक चाहते हैं कि सिर्फ उन्हें मौका दिया जाये और TET फेल आवेदक, एक विशेष छुट का हवाला देते हुए, कह रहे हैं कि उन्हें भी अस्थाई तौर पर भर्ती में शामिल कर लिया जाये |

दोनों अपनी – अपनी जगह सहीं हैं पर फिर भी झगडा हो रहा है; और इसका फायदा बहुत लोग उठा रहें हैं | ऐसा लगता है कि ये भर्ती. चुनाव के ठीक पहले पूरी होगी | कोर्ट में इतने केस चल रहे हैं कि उनका कोई हिसाब ही नहीं है , यहाँ तक कि सुप्रीमकोर्ट में पहुँच गए हैं ये लोग |

विभाग के अधिकारी अदालत के फैसले का अध्ययन किया जा रहा है के सिवाय कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। अदालत के निर्देश पर अमल करने के लिए विभाग के पास फैसले की अधिकारिक प्रति मिलने के बाद से 15 दिनों का समय रहेगा। इन पंद्रह दिनों के भीतर विभाग दोबारा अदालत का रुख कर सकता है। इन सबके चलते प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों को शिक्षक मिलने में देरी हो सकती है।

देखो भाई; कोई भी बुरी खबर सुनकर गलत कदम न उठायें ,वैसे भी यह एक निर्देश है न कि आर्डर और ऑर्डर भी होता तो भी सरकार इसके खिलाफ जरुर अपील करेगी | और भी बहुत मौके मिलेंगे, टीचर न सही मेहनत करके कुछ और बनेंगे | TET फेल, आप लोग भी कोई गलत कदम न उठायें, सरकार और भर्तियाँ जल्द ही करेगी , २०१४ से पहले |

अगर आपका कोई दोस्त depression में है तो उससे जरुर बात करें और उसके परिवार वालो को भी बताएं  |

यह article जरुर पढ़ें :- http://uptet.wapka.mobi/site_37.xhtml



Registration is necessary so please do it now if not registered yet.

No comments

Welcome to Vuenol — your space to learn, explore, and grow with technology. Founded from a passion for simplifying digital learning, Vuenol blends technology, education, and practical tutorials to help readers make sense of the online world — in both Hindi and English.