बेसिक स्कूलों में टेबल-बेंच पर बैठकर पढ़ेंगे बच्चे, राज्य सरकार बजट का करवा रही आकलन, करीब दो करोड़ बच्चों को मिलेगी सुविधा
लखनऊ । जल्द ही बेसिक स्कूलों में भी बच्चे टेबल-बेंच पर बैठकर पढ़ते हुए मिलेंगे। राज्य सरकार के निर्देश पर इसके लिए जरूरी बजट का आकलन किया जा रहा है। अगले वित्त वर्ष में सभी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू करने का फैसला किया गया है।
प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के 1 लाख 58 हजार 396 स्कूल हैं। इनमें 1.92 करोड़ छात्र-छात्राएं पढ़ रहे हैं, लेकिन किसी भी स्कूल में उनके बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग इन स्कूलों को टाट-पट्टी या चटाई खरीदने के लिए बजट देता है। हाल ही में स्कूलों में सुविधाओं की बाबत बेसिक शिक्षा मंत्री अहमद हसन व विभाग के उच्चाधिकारियों के बीच एक बैठक हुई। इसमें अफसरों ने बताया कि ठंड के तीन-चार महीने तो बच्चे टाट-पट्टी या चटाई पर बैठकर ठीक तरह से पढ़ ही नहीं पाते। अगर उनके बैठने के लिए फर्नीचर की व्यवस्था हो जाए तो उन्हें काफी सुविधा होगी। ऐसा होने पर बेसिक स्कूल इंफ्रास्ट्रक्चर में निजी स्कूलों की बराबरी भी कर सकेंगे। इस पर बेसिक शिक्षा मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे यह आकलन कर बताएं कि हर स्कूल को फर्नीचर उपलब्ध कराने में कितना खर्च आएगा।
बेसिक शिक्षा विभाग के एक अफसर ने बताया कि खर्च का आकलन कराया जा रहा है। जल्द शासन को एस्टीमेट बनाकर दे दिया जाएगा। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने भी इस योजना को हरी झंडी दे दी है।
बेसिक स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर का इंतजाम करने के बारे में मुख्यमंत्री से बात हुई है। इस पर आने वाले खर्च का आकलन कराया जा रहा है। -अहमद हसन, बेसिक शिक्षामंत्री
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.